LatestNewsNews postझारखण्ड

कुकड़ू : प्रखंड स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन

मोतियाबिंद के मरीजों को किया जाएगा चिन्हित : सपना सुरीन

 

   

*ईचागढ़:* गुरुवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में नेत्र वसंत ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर साइट सेवर्स इंडिया और पूर्णिमा नेत्रालय के तत्वावधान में पंचायत प्रतिनिधियों का प्रखंड स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में कुकड़ू प्रखंड की बीडीओ राजश्री ललिता बाखला समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मी मौजूद थे। नेत्र वसंत ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए साइट सेवर्स इंडिया के स्टेट प्रोग्राम लीड सपना सुरीन ने जानकारी देते हुए बताया कि अंधापन से ग्रसित लोगों को चिन्हित करने को लेकर कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के बाद समुदाय के बीच जाकर पंचायत भवन या चयनित स्थान पर शिविर का आयोजन किया जाएगा और आँखो का स्क्रीनिंग किया जाएगा और चिन्हित मरीज को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। मालूम हो कि नेत्र वसंत-ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम साइटसेवर्स इंडिया के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के गरीब और वंचित वर्गों पर ध्यान केंद्रित करते हुए मजबूत नेत्र स्वास्थ्य प्रणालियों के माध्यम से दृष्टि से संबंधित जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। प्रखंड स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम में पूर्णिमा नेत्रालय के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रजनीकांत महतो, सीएचडब्ल्यू असीम बनर्जी, ऑप्टोमेट्रिस्ट चैतन्य मुंडा आदि उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *