कुकड़ू : सेवानिवृत पंचायत सचिव आनंद महतो को दी गई सम्मान पूर्वक विदाई
ईचागढ़ : शुक्रवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में कुकड़ू बीडीओ राजश्री ललिता बाखला की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत पंचायत सचिव आनंद महतो को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान कुकड़ू अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान भी मौजूद रहे। विदाई समारोह में कार्यालय के कर्मियों ने सेवानिवृत पंचायत सचिव आनंद महतो को अंग वस्त्र, शाल और छाता देकर उन्हें फूल माला देकर सम्मानित किया। बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने कहा नौकरी में तबादला और सेवानिवृत प्रक्रिया है। जिससे हर नौकरी करने वाले को गुजरना पड़ता है। वहीं उन्होंने कहा कि नौकरी की अंतिम सीढ़ी सेवानिवृति होती है। उन्होंने पंचायत सचिव आनंद महतो के दीर्घायु होने की कामना भी किया। कुकड़ू सीओ सत्येंद्र नारायण पासवान ने कहा कि पंचायत सचिव के रुप में आनंद महतो ने अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया। उन्होंने कहा कि नौकरी करने वाले का विदाई एक जुदाई का एहसास कराता है। जिससे दु:ख होता है। सम्मान से अभिभूत पंचायत सचिव ने कहा नौकरी के दौरान उन्हें पदाधिकारियों एवं कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला। पंचायत सचिव 31मार्च 2025 को सेवानिवृत हुए थे। नौकरी के दौरान पंचायत सचिव प्रखंड प्रभारी कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी, बीपीआरओ के पद पर भी कार्य किए थे। विदाई समारोह में बीपीओ रामलगन उरांव, जेई भोलानाथ महतो, जेई तुलसी कालिंदी, धनराज महतो, धरनी प्रमाणिक आदि अंचल और प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
