Newsझारखण्डसरायकेला

महिला मुखिया से दुर्व्यवहार के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल   

 

 

 

राजनगर थाना क्षेत्र के जोनबनी पंचायत की महिला मुखिया नमिता सोरेन के साथ कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मारपीट व दुर्व्यवहार करने के आरोपी रुपेश सारक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रुपेश सारक जोनबानी पंचायत के ही झलक गांव का निवासी है। थाना प्रभारी चंचल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया नमिता सोरेन ने सरायकेला एसटी /एसएसी थाना में कांड संख्या 1/2025, दिनांक 13.01.2025 को अपने साथ दुर्व्यवहार, मारपीट, जाति सूचक गाली गलौज एवं सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर रुपेश सारक नाम के युवक के विरुद्ध एसएसी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद वरिय पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा मामले का अनुसंधान किया गया। जिसमें मामले की सत्यता पाई गई। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धाराएं 126(2)/115(2)/76/132/351(2)/79 बीएनएस एवं 3(1)(S) एससी/एसटी एक्ट लगाई गयी। पुलिस ने दो माह बाद आरोपी को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि गत जनवरी माह में जोनबनी पंचायत भवन में सरकार द्वारा प्रदत्त कंबल गरीबों के बीच वितरण करने के दौरान रुपेश सारक ने अचानक पहुंच कर मुखिया नमिता सोरेन एवं उसके पति बूद्देश्वर सोरेन के साथ गाली गलौज और मारपीट किया था। जिसके बाद मुखिया एवं उसके पति नेथाना में लिखित शिकायत दी थी।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *