LatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

Mirudih General Meeting-मीरुडीह विकास समिति के आमसभा में महिलाओं ने खुलकर रखी सड़क, पानी और बिजली की समस्याएं, पुरेंद्र नारायण ने दिलाया समस्याओं के निवारण का भरोसा

Desk Report

Saraikella/Adityapur:- मीरुडीह विकास समिति की एक आमसभा बिहारी बस्ती मीरुडीह में प्रभास कुमार झा की अध्यक्षता में हुई, सभा का संचालन मुकेश कुमार गिरि ने कियाl

कार्यक्रम में बस्ती की महिलाओं ने मंच से खुलकर अपनी समस्याएं रखी. महिलाओं ने अपनी समस्याओं में कहा कि 10 वर्ष से ज्यादा इस बस्ती के बसे हुए हो गया है लेकिन बस्ती की करीब 500 परिवारों को अब तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया गया हैl बस्तीवासियों ने बताया कि बस्ती में बिजली आई है लेकिन अभी भी ज्यादातर गलियों में बिजली को दौड़ाना बाकी हैl बस्ती में कच्ची सड़कें हैं जो बरसात में पैदल चलने के लायक भी नहीं रहती हैl बस्ती के मुख्य मार्ग पर छाई गिरवाकर चलने फिरने लायक बनाया गया हैl बस्ती वासियों ने कहा कि वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या पानी की है बस्ती वासियों ने कहा कि नगर निगम की ओर से बस्ती में दो डीप बोरिंग कराया जाएl

 

पुरेंद्र नारायण ने दिलाया समस्याओं के निवारण का भरोसा

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने संबोधन में भरोसा दिलाया की उनकी समस्याओं के निवारण के लिए उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक श्री चम्पई सोरेन से अर्जी लगाई हैl जल्द समस्याओं को सुलझा लिया जाएगाl उन्होंने बस्ती में बिजली, सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ अब इस बस्ती में शीघ्र एक प्राथमिक विद्यालय की भी स्थापना शीघ्र कराने का भरोसा दिलायाl उन्होंने बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में 2025-26 में पाइप लाइन जलापूर्ति से पानी मिलने लगेगाl उन्होंने कहा कि बस्ती की सभी समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक श्री चंपई सोरेन जी को अवगत करा दिया गया हैl उन्होंने बहुत जल्द बिहारी बस्ती मीरुडीह में सड़क, पानी, बिजली और शिक्षा की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया हैl

*पुरेंद्र नारायण सिंह ने बस्तीवासियों से अनुरोध किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे अपना बहुमूल्य वोट महागठबंधन के प्रत्याशी को देकर विजई बनावेl सभा में उपस्थित हजारों की भीड़ ने चंपई सोरेन जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाएl*

 

इस आमसभा को राजद के प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, अधिवक्ता संजय कुमार, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता आदि ने भी संबोधित कियाl

 

आमसभा को सफल बनाने में मीरुडीह विकास समिति के प्रभाष कुमार झा, मुकेश कुमार गिरि, अभिनंदन शर्मा, सूरजभान पाल, दुर्गेश मिश्रा, अविनाश झा, राजू, नीतीश कुमार, चंद्र प्रकाश सिंह का अहम योगदान रहाl

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *