MP Sunil Mahato martyrdom day-शहीद स्थल से लाल्टू महतो ने दहाड़ा, सुनील महतो की हत्या का हो NIA जाँच वरना मोदी का होगा विरोध
Jamshedpur- आज ही का दिन था, रोमांचक फुटबॉल मैच की और दर्शक टक-टकी लगाकर देख रहे थे, स्टेज पर जमशेदपुर के वीर सांसद सुनील महतो बैठकर मैच का आनंद ले रहे थे, सांसद के आगमन से खिलाड़ियों में उत्साह चोगुना हो गया था। हल्की ठंड की मौसम थी कुछ लोग चादर लपेट कर मैच देख रहे थे। सांसद की नज़र गई उनको सक हुआ, ख़तरा महसूस होते ही व उठने लगे तभी अचानक गोलियों की तड़-तड़ाहट से मैदान गूंज उठा। लोगो जान बचाकर भागने लगे। नक्सलियों ने सांसद की हत्या कर दी थी।
4 मार्च 2007 के दिन बगुड़ीया के मैदान में घटी इस घटना ने पूरे जमशेदपुर को स्तब्ध कर दिया। जहाँ सांसद ने अंतिम सांसे ली वहाँ एक शहीद स्तंभ बना दी गई है।

स्तंभ के समक्ष कुड़मी सेना केंद्र अध्यक्ष लाल्टू महतो ने ली सप्थ
कुड़मी सेना केंद्र अध्यक्ष लाल्टू महतो ने आज वीर शहीद सांसद सुनील महतो की स्तंभ को नमन कर तमाम नेता पर जमकर बरसे, इस दौरान उन्होंने कहा सभी नेता शहीद सुनील महतो के शहीद स्थल, समाधि स्थल में आज के दिन श्रद्धा सुमन अर्पित करने का ढोंग करते है सच्ची श्रद्धांजलि देना होता तो आज तक हत्याकांड की NIA जाँच करते। आज तक दादा का आत्मा भटक रहा है उनके हत्यारे खुलेआम घूम रहे है।
आगे उन्होंने कहा हर बार BJP द्वारा कुड़मीयों को ठगा गया लेकिन इस बार एसा नहीं होगा। यदि देश के PM मोदी भी चुनाव प्रचार करने जमशेदपुर आते है उन्हें भी यहाँ विरोध का सामना करना पड़ेगा। BJP कुड़मीयों को सिर्फ़ वोट बैंक ना समझे। NIA की जाँच नहीं तो वोट नहीं।

This article is a treasure trove of information! The content in this blog is truly eye-opening. I’m bookmarking this for future reference. Your writing style makes this topic very engaging. Your writing style makes this topic very engaging. Great read! Looking forward to more posts like this. This blog stands out among others in this niche. This blogpost answered a lot of questions I had. This blogpost answered a lot of questions I had.