NDA गठबंधन को एक और बड़ा झटका, AJSU नेता प्रकाश महतो ने थामा झा मु मो का दामन
चंपई के खिलाफ लड़ना है उसकी कुशाशन के खिलाफ लड़ना है तो झा मु मो को मजबूत करना होगा- प्रकाश महतो
Saraikella- आजसू नेता प्रकाश महतो ने आज रांची में मुख्यमंत्री के समक्ष झामुमो का दामन थामा, सीएम हेमंत सोरेन ने ख़ुद उनके गले में पार्टी का पट्टा डालकर स्वागत किया।
बता दे कि प्रकाश महतो कुडमि समाज के बड़े नेता के रूप में माने जाते है, साथ ही व AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो के करीबी है। सरायकेला विधानसभा के राजनगर प्रखंड में उनका एक अलग पहचान है। जिला परिषद चुनाव में भाग 17 सीट जितने में इनका अहम योगदान भी रहा है।
जॉइनिंग के बाद हमारे संवादाता से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की इस बार का चुनाव बहुत अलग है ख़ास कर सरायकेला ज़िला में लड़ाई चंपई vs JMM की है। चंपई सोरेन विगत 35 साल से इस छेत्र के विधायक रहे है राज्य के मंत्री बने यहाँ तक की मुख्यमंत्री भी बने लेकिन ज़िला में जिस तरह विकास होने चाहिए था वैसे हुआ नहीं। आदित्यपुर में स्थित कम्पनियों में उन्होंने युवाओं को नौकरी दिलाने का काम नहीं किया। सभी समाज के लोगों से मेरी अपील है कि यदि चंपई के खिलाफ लड़ना है तो जेएमएम को वोट दे। हेमंत सोरेन झारखंड में झारखंडी जनभावनाओं का सम्मान करते हैं, JMM को वोट दे और हेमंत सोरेन को मज़बूत करे। भाजपा कुड़मी विरोधी पार्टी है भाजपा का मुख्य काम है आदिवासी और मूलवाशी को लड़ाना। इसलिए सभी एकजुट होकर जनभावना के साथ हेमंत सोरेन का साथ दे।