नीमडीह पुलिस ने बाइक चोरी के तीन व मारपीट के एक अभियुक्त को भेजा जेल
ईचागढ़ :(Sudhir kumbhakar) सरायकेला खरसावां जिला के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर नीमडीह पुलिस ने मंगलवार को मोटरसाइकिल चोरी के तीन व मारपीट के एक आरोपित को जेल भेजा। घटना के संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी मोहम्मद तांजिल खान ने बताया कि सोमवार को वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश अनुसार नीमडीह थाना गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इस दौरान तीन मोटसाईकिल में सवार व्यक्तियों को रोका गया। रोकने के तुरंत बाद उक्त तीनों व्यक्ति बाईक छोड़कर भागने लगे। ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों के मदद से तीनो व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ा गया। तीनों से पुछताछ के क्रम में सभी ने बताया कि उक्त तीनों वाहन चोरी का है जिसे वे लोग आदित्यपुर, गम्हरिया व सरायकेला के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से चोरी किया है। वे लोग अपना नाम काण्ड्रा थाना के रतनपुर निवासी सुधीर मंडल उर्फ अण्डा उर्फ सुबीर उर्फ अजय, आदित्यपुर थाना के बेलडीह बस्ती निवासी अमित सरदार उर्फ धमना व चौका थाना के खूंटी कुरली निवासी जय प्रकाश लोहार उर्फ बाबला बताया। बरामद तीनों मोटरसाइकिल जब्त कर मंगलवार को तीनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस घटना में गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। एक अन्य घटना में आवेदक खितिस कुमार के पत्नी व उनके परिजनों को जान मारने के नियत से मारपीट करने के आरोप में नीमडीह थाना के आदरडीह गांव निवासी अभियुक्त मनोज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। छपामारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी मो0 तांजिल खान, एसआई बिनोद टुडू, एसआई रमन कुमार विश्वकर्मा, एसआई दसरथ हेमब्रम, आरक्षी मोकलेशुर रहमान, टुना प्रसाद सिंह, आशीष दत्ता व रमेश चौधरी शामिल थे।