निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता को मिला ‘माइक’ चुनाव चिन्ह
पत्रकार के लिए इससे बेहतर चुनाव चिन्ह और क्या –अन्नी अमृता
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में 28प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.सबको चुनाव चिन्ह वितरित कर दिए गए हैं.जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी भागीरथ प्रसाद सिंह ने बुधवार की शाम सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित कर दिया.
वरिष्ठ पत्रकार सह जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता को ‘माइक’ चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया है. चुनाव चिन्ह पाने के बाद अन्नी अमृता ने खुशी जताते हुए कहा कि एक पत्रकार के लिए इससे बढ़िया चुनाव चिन्ह और क्या हो सकता है. वर्षों तक प्रोफेशनल लाइफ में ‘माइक’ अभिन्न अंग रहा और अब इस नए पड़ाव पर फिर ‘माइक’ ही चिन्ह मिल गया जिससे लड़ने का उत्साह दुगुना हो गया है.अन्नी ने बताया कि उन्होंने पहली प्राथमिकता ‘माइक’ ही दी थी.नियम के अनुसार तीन विकल्प प्रत्याशी दे सकता है, अगर किसी और से विकल्प मैच खाएं तो लाॅटरी होती है.बुधवार की शाम कई निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए लाॅटरी करानी पड़ी थी.
चुनाव आयोग ने अंतिम सूची जारी कर दी है.49-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लिए जारी अंतिम सूची में अन्नी अमृता का क्रमांक 14है.