Newsझारखण्ड

निर्लजता का परिचायक है विधायक सत्येंद्रनाथ – झामुमो

 

गढ़वा जिला मुख्यालय में

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी का टाउन हॉल के मैदान से रंका मोड़ तक शव यात्रा निकालकर पुतला दहन कर विरोध जताया। उनके द्वारा विधानसभा में निर्लजता से कही हुई झूठ की कड़ी निंदा किया। जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान ने कहा कि विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी अपने आचरण के अनुरूप विधानसभा में भी निर्लजता का परिचय देते हुए सफेद झूठ परोसने का काम कर रहे हैं। वह अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में इतने अंधे हो गए हैं कि किसी के मौत पर गंदी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दुख की घड़ी में एक पंचायत प्रतिनिधि के परिवार के साथ खड़ा होने की बजाय उसकी इज्जत को सरेआम लोकतंत्र की मंदिर में तार-तार करने का काम विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने किया है। उन्होंनेे उस परिवार, उनके समाज, गढ़वावासी सहित पूरे पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान किया है। इस तरह के झूठा लांछन लगाकर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी अपनी गिरी मानसिकता और घीनौन राजनीति का परिचय दे रहे हैं। इस तरह का घटिया आरोप तो झारखंड मुक्ति मोर्चा भी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर लगा सकती है कि विधायक बनने के बाद उन्होंने रंका मुखिया को उनके कार्यकाल की जांच करने की धमकी दी इसी भय के कारण उन्होंने आत्महत्या कर लिया है परंतु झामुमो के नेता-कार्यकर्त्ता ऐसी घटिया राजनीति मैं विश्वास नहीं करते। अगर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के वक्तव्य में जरा सी भी सच्चाई है तो वह उसे प्रमाणित करने का काम करें अन्यथा इस तरह से सरेआम सदन में गढ़वा वासियों की इज्जत और मर्यादा को तार-तार करने का प्रयास का खुलकर विरोध होगा। विगत वर्ष भी उनके द्वारा तथ्यहीन आरोप के विरुद्ध पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उनपर मानहानि का केस किया था जो अभी न्यायालय में लंबित है। निराधार और झूठ के सहारे जनता को गुमराह करने की कोशिश के खिलाफ उनपर पुनः मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा विधानसभा के माननीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर ऐसे भ्रामक और निर्लज बयान के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया जा रहा है। सदन की गरिमा को खंडित करने वाले ऐसे सदस्यों की सदस्यता रद्द करने का अनुरोध भी किया जाएगा। गढ़वा की जनता भी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के द्वारा सदन में किए जा रहे दुराचार को गंभीरता से देख और समझ रही है। अगर उनका यही लक्षण रहा तो ग्रामीण जनता उन्हें गांव और टोला में भी घुसने नहीं देगी।

 

मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला सचिव मनोज ठाकुर, केंद्रीय सदस्य कंचन साहू, चुटिया मुखिया मनोज गुप्ता, दीपक सोनी, दिव्य प्रकाश केसरी, संजय संस्कार, दिलीप गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे, वंदना जायसवाल, सचिव चंदा देवी, नगर परिषद अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, दशरथ प्रसाद गुप्ता, भरत केसरी, भोला केसरी, सूर्य प्रकाश गुप्ता, विनोद जायसवाल, वरिष्ठ नेता फरीद खान, मकबूल खान, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह छोटू, सलीम जफर, वीरेंद्र तिवारी, साकिर खान, शरीफ अंसारी, चैतू सिंह खरवार, अतहर अली अंसारी, कार्तिक पांडे, रोशन पाठक, अनिल चंद्रवंशी, मिथिलेश झा, आफताब आलम, अरमान सिद्दीकी, अशर्फी राम, विजय केसरी, निलेश पांडे, मुकेश तिवारी, मिरल प्रमुख दीप माला, सोनी देवी सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *