LatestNewsझारखण्डराजनीति

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra- राहुल गांधी के यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, ग़रीब मज़दूरों की खटिया में बैठकर जीता दिल

Dhanbad- (Ashok Kumar)आज रविवार की सुबह 8:00 बजे धनबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई।टुंडी के हलकट्टा से शुरू हुई उनकी यात्रा गोविंदपुर लाल बाजार चौक होते हुए गुजरी जहां पर हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनके समर्थकों के द्वारा राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया।

बता दें कि यात्रा शनिवार को जामताड़ा के रास्ते से होकर धनबाद में प्रवेश की, हलकट्टा (टुंडी) में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह भारत जोड़ो न्याय यात्रा का हुजूम गोविंदपुर बड़ा बाजार पहुंचा, जहां फूलों से राहुल गांधी का उनके समर्थकों ने ज़ोरदार स्वागत किया। इसके बाद श्री गांधी की यात्रा आगे बढ़ गई।

यात्रा चलते-चलते सरायढेला स्थित झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास रघुकुल के पास पहुंची, जहाँ पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद न्याय यात्रा स्टील गेट, पुलिस लाइन, रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट परिसर, अंबेडकर चौक, पूजा टॉकीज, नया बाजार से होते हुए बैंक मोड़ पहुंची। यात्रा में उनके काफिले के साथ जिला प्रशासन की टीम सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद नज़र आई।

शहर के बैंक मोड़ में राहुल गांधी के पहुंचने के साथ ही पार्टी के नेता उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर नजर आए। राहुल गांधी अपने नेताओं को बीच-बीच में नसीहत देते नजर आए। अपने वाहन से पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों को राहुल गांधी ने संबोधित किया, उन्होंने धनबाद के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने इस यात्रा में जान डाली है। पिछले साल ही हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी। इसका लक्ष्य देश को जोड़ने का था, जो नफरत और हिंसा बीजेपी और आरएसएस के लोग देश में फैला रहे हैं, उसके खिलाफ खड़े होने का था, जिसमें हमें बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, आगे राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में फैले नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान कांग्रेस पार्टी खोलती है। इस बार मणिपुर से महाराष्ट्र हम यात्रा कर रहे हैं। इस बार जो हमने यात्रा की शुरुवात की है उसमें हमने न्याय यात्रा जोड़ दी है, न्याय शब्द जोड़ने के दो तीन कारण हैं। सबसे बड़ा कारण है देश में होने वाले आर्थिक अन्याय को लेकर है, चुने हुए दो तीन अरबपतियों को देश की और लोगों पूरी पूंजी सौंपी जा रही है। दूसरा कारण है, जीएसटी और नोटबंदी, इन दो चीजों के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी है। बीजेपी की सरकार नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है, इन सभी मुद्दों के खिलाफ यह न्याय यात्रा है, उन्होंने कहा कि आदिवासी भाइयों की जंगल और जमीन की रक्षा कांग्रेस करती है और आगे भी करती रहेगी। हम आदिवासियों से कहना चाहते हैं कि हम आपके साथ खड़े हैं.आदिवासियों के शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के लिए हम 24 घंटे काम करेंगे।

यात्रा मार्ग में अचानक राहुल गांधी केन्दुआडीह के गोधर काली बस्ती में पहुँच कर लोगों को चौकाया दिया। निम्न स्तर के जीवन यापन कर रहे सैकड़ों असंगठित मजदूरों की बस्ती में पहुंच कर उनके बीच खटिया में बैठ कर छोटे बच्चों समेत महिलाओं व लोगों की कठिनाइयों को जाना, इस दौरान पार्टी के जयराम रमेश ,राजेश ठाकुर स्थानीय जय प्रकाश चौहान,अनु पासवान,गोपाल राम, भगवान राम,शशीरंजन राम, राहुल कुमार, प्रधुम्न राम, समेत कई लोग उपस्थित थे, इस मलिन बस्ती में राहुल गांधी लगभग एक घंटा बिताया। इसके बाद काफिला गोधर मोड़ से होते हुए केन्दुआ बाजार पहुंचा जहाँ बासुदेव गुप्ता, श्री राम चौरासिया,संजय जेसवाल, बिटू सिंह, सेवालाल सोनकर,करकेन्द मोड़ में जलेश्वर महतो के साथ राम रहीम अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ राहुल गाँधी का स्वागत किया। वही पुटकी प्रभु चौक के पास प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पासवान, भानुप्रताप, गुड्डू खान, अक्ष्यवार प्रसाद, कयूम खान, शाहरुख खान अपने सैकड़ो कॉंग्रेसियो कार्यकर्ताओ व गाजे बाजे के साथ राहुल गाँधी का स्वागत किया, उसके बाद राहुल गाँधी का काफिला महुदा होते हुए बोकारो निकल गया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *