राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत में रेमल चक्रवर्ती तूफान से कई घरों एवं इलेक्ट्रिक पोल हुआ क्षतिग्रस्त
राजनगर प्रखंड के अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत में रेमल चक्रवर्ती तूफान से सबसे ज्यादा असर देखने को मिला , जिसमें गांव विक्रमपुर में चामटू कैर्वत, महुलडीहा ग्राम में राम सिंह सरदार, रथो सरदार , मंगल सरदार, जटिया सरदार , सावित्री सरदार, बैसाखी सरदार एवं धनु सरदार , गांव लक्ष्मीपोसी में भी घर के छप्पर उड़ गए कोई पेड़ो उखड़ गये एवं गांव बुरुडीह में तीन इलेक्ट्रिक पोल सड़क में गिरकर धारासाई हो गया एवं पेड़ का डाली गिर गया , जो ,12 घंटे तक सड़क जाम था एवं आने जाने बाधित रहा। चक्रवर्ती तुफान से घर के छप्पर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रहने के लिए बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को घर बनाने में भी असमर्थ है। आज मुखिया महोदय निमाई सोरेन एवं सचिव रोशन पूर्ति दोनों मिलकर डुमरडीहा पंचायत के सभी गांवों का दौरा कर क्षतिग्रस्त घरों का सर्वे किया। सरकार की ओर से जल्द ही लाभुकों को आपदा राशि मुहैया कराया जाएगा।