“राजनगर के भुईयानाचना में हरिनाम संकीर्तन: जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी ने की शिरकत”
राजनगर के भुईयानाचना गांव में हरिनाम संकीर्तन आयोजित
राजनगर के भुईयानाचना गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में जेएलकेएम पार्टी के पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी एवं जेएलकेएम कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने भक्तों के साथ मिलकर हरिनाम कीर्तन में भाग लिया और क्षेत्र के लोगों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अरविंद महतो, प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो, रोहित महतो, हरिकृष्ण महतो, गुरुप्रसाद महतो, अजय महतो, मिथुन महतो और राजू मुखी भी शामिल हुए। इन सभी ने मिलकर हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाया और क्षेत्र के लोगों के बीच एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया।
