राजनगर के नए थाना प्रभारी चंचल कुमार का जिला परिषद सदस्यों ने किया स्वागत
राजनगर में नए थाना प्रभारी का स्वागत
राजनगर के नए थाना प्रभारी चंचल कुमार का स्वागत जिला परिषद आमोदिनी महतो और जिला परिषद सुलेखा हांसदा ने बुके देकर किया। इस अवसर पर आमोदिनी महतो और सुलेखा हांसदा ने चंचल कुमार को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल में सफलता की कामना की।
इस स्वागत समारोह में आमोदिनी महतो ने कहा, “हमें उम्मीद है कि चंचल कुमार अपने अनुभव और क्षमता का उपयोग करके राजनगर की सुरक्षा और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”
सुलेखा हांसदा ने भी चंचल कुमार को शुभकामनाएं दीं और कहा, “हमें विश्वास है कि चंचल कुमार राजनगर के लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।”