राज्यभार के आईसीटी इंस्ट्रक्टर 25 के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे
झारखंड राज्यांतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा देने वाले आईसीटी इंस्ट्रक्टर अपनी विभिन्न मांगों को ले कर बीते 5 अगस्त से 9 अगस्त तक हड़ताल में थे, हड़ताल कार्यक्रम के बीच 8 अगस्त को जेईपीसी घेराव किए थे जिस पर सहमति बनी थी की 20 अगस्त तक मांगों पर विचार कर आईसीटी इंस्टक्टरों के पक्ष में उचित निर्णय लिया जाएगा। आईसीटी संघ के अध्यक्ष अजय कुमार दा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अगर jepc, कंपनी, सरकार, 20 अगस्त तक आईसीटी इंस्ट्रक्टरों के हित में फैसला नहीं लेती है तो समुचित राज्य के सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर कि शिक्षा बाधित रहेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही विभाग की होगी।
जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक मुख्यमंत्री आवास शिक्षा मंत्री आवास jepc कार्यालय इत्यादि का घेराव किया जाएगा
।