रानी बाँध टूसू मेला समिति की और से उज्ज्वलपुर में आयोजित हुआ वृहद टूसू मेला, जमकर थिरके टूसू प्रेमी
गम्हारिया। 1974 से आयोजित होते आ रही रानी बांध टूसू मेला की छेत्र में अलग पहचान है। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आयोजन समिति की और से बृहद रूप में टूसू मेला का आयोजन किया गया जिसमे दूर दराज से टूसू प्रेमी अपने प्रतिमाओं को लेकर पहुँचे। मेला की आग़ाज़ बेनी माधव महतो(समिति अध्यक्ष), अमृत महतो( ज़िला उपाध्यक्ष, जेएमएम), प्रदीप बारीक, जगदीश महतो( JMM प्रखंड अध्यक्ष, गम्हारिया) ने ढोल बजाकर किया।मेला में टूसू के सामने पारंपरिक ढोल नगाड़ा और डीजे की धुन में जमकर लोग थिरकते हुए नज़र आए, मेले में 13 टूसू प्रतिमाएँ शामिल हुई और समिति की और से आकर्षक टूसू को पुरस्कृत किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार राशि 15001 रुपये श्री श्री अन्नपूर्णा माँ मनसा पूजा समिति सोसोमोली को दिया गया वही द्वित्य पुरस्कार राशि 11001 रुपये यंग बॉयज़ क्लब उज्जवलपुर को दी गई, तृत्या पुरस्कार की विजेता मानकी मार्शल क्लब मदनासाई को राशि 8001 रुपये दिया गया, चतुर्थ पुरस्कार राशि 5001 रुपये सिंधुकोप को दी गई। इसके अलावा मेले में आए बाकी सभी टूसू को शांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
मेला का उद्घाटना नागेश्वर महतो( ग्राम प्रधान उज्जवलपुर) द्वारा किया गया वही आयोजनकर्ताओं में भुवनेश्वर महतो, सुदर्शन गोराई, असित कुमार महतो, प्रदीप महतो, अनित महतो, नंदलाल महतो, रणजीत मुर्मू, संतोष महतो, लालचंद महतो, शिव शंकर महतो आदि शामिल थे।