रूपरू में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, चोकेगाड़िया बना विजेता
ईचागढ़ : रविवार को कुकड़ू प्रखंड के रुपरु फुटबॉल मैदान में सोलोआना समिति रुपरु के तत्वाधान में एक दिवसीय आठ दलीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं मुर्गा लड़ाई का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल सरना स्पोर्टिंग चोकेगाड़िया बना कोल्हान एक्सप्रेस के बीच खेला गया। जिसमें सरना स्पोर्टिंग चोकेगाड़िया की टीम विजय हुई। फाइनल खेल से पहले अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। विजेता सरना स्पोर्टिंग चोकेगाड़िया को नगद दस हजार रूपये और उपविजेता कोल्हान एक्सप्रेस की टीम को नगद आठ हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया गया। मौक़े पर बेरासी सिरुम पंचायत के मुखिया मजीत सिंह, पसंस प्रतिनिधि युधिष्ठिर मांझी, सुमन मुख़र्जी, दीपक रंजन महतो, दुर्गा सिंह मुंडा, रामकृष्णा सिंह, अजय सिंह सरदार, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।