अंधकार में डूबा था गाँव, भाजपा नेता गणेश माहली के प्रयास से भूरकुली गांव में लगा 100 केवी का ट्रांसफार्मर
एसे ही एक मामला सरायकेला प्रखंड अंतर्गत भुरकुली गांव में देखने को मिला, विगत कई दिनों से 100 केवी का ट्रांसफार्मर खराब होने से पूरा गांव अंधकार में नील था।
गाँव वालों ने विभाग से लेकर नेता तक सभी को गाँव की परेशानी से अवगत कराया लेकिन किसी ने इनकी सुध नहीं ली। जब इसकी जानकारी भाजपा नेता गणेश महली को दी गई उन्होंने तत्पर्ता दिखाते हुए 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर गांव वालों को उपलब्ध कराया। जिसका आज भाजपा नेता गणेश माहली ने गांव के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में विधिवत फीता काटकर गांव में बिजली बहाल कर दिया।
इस मौके पर भाजपा नेता हरि लोहार,ललन तिवारी, ग्राम प्रधान चंदन महतो,फानी भूषण महतो आदि उपस्थित थे।
