शहर में बढ़ते तंबाकू सेवन को लेकर चलाया गया स्पेशल ड्राइव…!*
खुले में खानी व गुटखा बेचने वालों पर की गई कार्रवाई, काटा गया चालान
ANCHOR: चतरा शहर में बढ़ते तंबाकू के सेवन को देखते हुए डिप्टी कंसलटेंट रश्मि दुबे के नेतृत्व में शनिवार को शहर में स्पेशल ड्राइव चलाया गया।
अभियान के दौरान खुले में खैनी गुटखा और सिगरेट जैसे तंबाकू के सामग्रियों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें चेतावनी देने के साथ कई दुकानदारों का चलन भी काटा गया। शहर में लंबे समय के बाद चले इस अभियान से तंबाकू गुटखा और सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। अभियान का नेतृत्व कर रही डिप्टी कंसलटेंट रश्मि दुबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्पाद अधिनियम के नियमों के तहत ट्रांसपेरेंट पैकेट में खैनी की बिक्री व खुले में सिगरेट एवं बिक्री गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके नियमों की अनदेखी कर शहर में संचालित दर्जनों दुकान संचालक खुले में खानी सिगरेट और गुटका की धड़ले से बिक्री करते हैं जिसको लेकर टीम का गठन कर स्पेशल ड्राइव चलते हुए स्कूल और कॉलेजों के समीप संचालित दर्जनों दुकानों में छापेमारी कर कार्रवाई की गई साथ ही चालान काटने के साथ अधिनियम के नियमों के तहत खीनी सिगरेट और गुटखा की बिक्री करने का निर्देश दिया गया अन्यथा कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई
।