श्री मिनरल्स के मजदूर बहादुर महाकुड़ को मिला न्याय, 3 लाख रुपये मुआवज़ा और नौकरी
राजनगर:-श्री मिनरल्स के मजदूर बहादुर महाकुड़ को आखिरकार न्याय मिल गया है। में 24 तारीख को प्रकाशित खबर के बाद श्री मिनरल्स के मालिक राजेश साहू ने पीड़ित बहादुर महाकुड़, जेएलकेएम और जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो के साथ एक सफल वार्ता की। इस वार्ता में कंपनी ने बहादुर महाकुड़ को 3 लाख रुपये का मुआवजा और एक नौकरी देने पर सहमति बनी है।
जेएलकेएम सरायकेला पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी ने बताया कि कंपनी के साथ लंबी वार्ता के बाद मुआवजे पर सहमति बनी। उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय मिला है और नौकरी मिलने से वह अपना जीवन यापन कर पाएगा। यह खबर बहादुर महाकुड़ और उनके परिवार के लिए एक बड़ी राहत है।