श्रीनाथ विश्वविद्यालय में ‘श्रीignite 2025’ का भव्य समापन, युवाओं ने दिखाया अपना हुनर
श्रीनाथ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट ‘श्रीignite 2025’ का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने नवाचार, नेतृत्व और रचनात्मकता का परिचय दिया।
फेस्ट के पहले दिन आइडियाथॉन 360, केस स्टडी और बिज़ क्विज़ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें को-ऑपरेटिव कॉलेज, रामकृष्णा मिशन, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, रिवर व्यू स्कूल, करीम सिटी कॉलेज और श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दूसरे दिन की मुख्य प्रतियोगिताओं में वर्चुअल बज्ज, एड वार, मॉडल मेकिंग, श्रीरिदम ग्रुप डांस और बैटल ऑफ बैंड्स शामिल थीं। इनका मूल्यांकन प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुषोभित चौबे, सिमरन, श्रीधर, तानिया रियात और इप्सिता ने प्रभावशाली ढंग से किया। कार्यक्रम का समापन वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय महतो ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया।
‘श्रीignite 2025’ ने श्रीनाथ विश्वविद्यालय की इस प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है कि यह संस्थान केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि युवाओं के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त मंच भी है।