समाजसेवी रंजीत कुमार महतो के प्रयास और सरायढेला चैंबर आफ कामर्स धनबाद के सौजन्य से जिले के सबसे अंतिम सूदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र मरिचो पंचायत में ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किया गया
धनबाद जिले के सबसे अंतिम सुदूरवर्ती पहाड़ी के तरायी में अवस्थित गोविंदपुर प्रखंड मरिचो पंचायत के बेहराडीह भोलमारा डिग्री पंजनियां घनुवाडीह ताराजोरी आदि ग्रामीणों के बीच इस कड़कड़ाती ठंड से बचाव हेतु क्षेत्र के अत्यंत गरीब आदिवासी मुलवासी जरुरतमंदों बुढ़ा बुजुर्गों दिव्यांगजनों के बीच समाजसेवी रंजीत कुमार महतो के प्रयास और सरायढेला चैंबर आफ कामर्स धनबाद के सौजन्य से लगभग दो सौ ग्रामीणों के बीच कंबल गर्म कपड़े का नि:शुल्क वितरण किया गया.
धनबाद जिले के सबसे सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहां सरकारी व्यवस्था योजनाएं बिल्कुल न के बराबर पहूंच पाती हैं वहां पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार महतो के द्वारा जैसे ही सरायढेला चैंबर आफ कामर्स धनबाद के अध्यक्ष शिव आशिष पांडेय महोदय जी और और चैंबर्स के पदाधिकारियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण के सूचना दिया गया त्वरित संज्ञान में लेकर आज़ गोविंदपुर प्रखंड के मरिचो पंचायत के सबसे सूदूरवर्ती पहाड़ी के तरायी में अवस्थित डिग्री गांव में लगभग दो सौ ग्रामीणों के बीच गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया गया.
कंबल वितरण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिकाएं मदद करने के लिए समाजसेवी रंजीत कुमार महतो के द्वारा तमाम मरिचो के पंचायत के ग्रामीणों के तरफ़ से सरायढेला चैंबर आफ कामर्स धनबाद के जिला अध्यक्ष शिव आशिष पांडेय जी, सचिव आशुतोष कुमार ओझा, कोषाध्यक्ष कालीचरण प्रसाद, श्रवण सिन्हा, संजय विश्वकर्मा, संजय सोनी, चंद्रभूषण प्रसाद, बिजेंद्र कुमार सिंह, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के डीएसपी अमर कुमार पांडेय जी बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह जी को हृदय से धन्यवाद आभार प्रकट किया गया मौके पर उपस्थित आदिवासी समाज के मांझी हड़ाम ढोलो मांझी, सोनाराम मांझी,चुरामन महतो,मनोहर सिंह, शिवचरण महतो , परमेश्वर रजवार, विजय रजवार, राजू महतो, दशरथ मांझी, महावीर कोल, रामप्रसाद सिंह,पुरण सिंह, आदि सैंकड़ों उपस्थित ग्रामीणों को समाजसेवी रंजीत कुमार महतो के द्वारा सभी को कंबल वितरण में सहयोग करने लिए हृदय से धन्यवाद आभार प्रकट किया गया