सरायकेला के सदर अस्पताल में पाइपलाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू होगी, 80% बेड में पहले ही कनेक्शन हो चुका है
सरायकेला के सदर अस्पताल में बड़ा सुधार होने जा रहा है। अस्पताल में अब इंडोर बेड, ऑपरेशन थियेटर (ओटी) और एमटीसी केंद्र में पाइपलाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर पहल शुरू हो चुकी है और 100 में से 80% बेड में पहले ही कनेक्शन हो चुका है। शेष पर कार्य जल्द शुरू होगा।
अस्पताल अधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि यह सुविधा ऑपरेशन के दौरान मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। लेकिन, 2022 में उद्घाटन के बावजूद सात बेड वाले आइसीयू में अब तक सेवाएं शुरू नहीं हो सकी हैं। इसका कारण विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ आवश्यक संसाधन एवं कर्मियों का अभाव बताया जा रहा है।
सरकार की ओर से सदर अस्पताल के रखरखाव के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है, जिसे अस्पताल के अधीक्षक को खर्च करने का अधिकार है। इसके अलावा, कोरोना काल में 80 बेड में पाइपलाइन लगायी गयी थी, जिसमें कई खराब हो गयी हैं। ओटी व एमटीसी केंद्र में भी पाइपलाइन से सप्लाई की जायेगी।