सरायकेला-खरसावां में आगामी माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का चयन
जिले में माध्यमिक परीक्षा के लिए 57 और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 38 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों का चयन करते समय बच्चों की सुविधा और यातायात की व्यवस्था को ध्यान में रखने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे ऐसे परीक्षा केंद्रों की पहचान करें जो दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित हैं और उनमें सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इसके अलावा, उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की सूची तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनणायत, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।