LatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

सरना धर्म कोड के लिए बारंबार संसद का दरवाजा खटखटाटी रहूंगी : जोबा माझी

आनंदपुर में करम पूर्व संध्या महोत्सव का हुआ आयोजन, सांसद ने समाज की उन्नति के लिए एकजुट होने का किया आह्वान

 

Manoharpur:-सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने सरना धर्म कोड पर एक बार फिर हुंकार भरते हुए कहा कि आदिवासियों के पहचान-अस्तित्व के लिए बारंबार संसद का दरवाजा खटखटाती रहेगी। सांसद जोबा माझी बुधवार को आनंदपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में कुंडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर-आनंदपुर प्रखंड कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित करम पूर्व संध्या महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।

सांसद ने कहा राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने विशेष सत्र के माध्यम से सरना धर्म कोड को पास कर केंद्र सरकार के पास भेज दिया है। इसके लिए सरकार को बधाई देती हूं, लेकिन केंद्र सरकार से मांग है कि इस मांग को जल्द पूरा करें। सांसद ने उपस्थित लोगों को करम महोत्सव की बधाई देते हुए कहा करम प्रेम, भाईचारा और प्राकृतिक से जुड़ने का माध्यम है। उन्होंने लोगों से कहा समाज की उन्नति और तरक्की के लिए एकजुट रहे। इस मौके पर सांसद समेत अन्य अतिथियों के हाथों मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। महोत्सव के दौरान विभिन्न गांवों की मंडली ने नृत्य की प्रस्तुत दी। वहीं कार्यक्रम में अतिथियों को आयोजन समिति की ओर से पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में झारखंड समेत ओडिसा से भी समाज के लोग शामिल हुए। इस मौके पर सांसद जोबा माझी के अलावा पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, संरक्षक बोदे खलखो, युवा संरक्षक विमल किस्पोट्टा, अध्यक्ष रोबी लकड़ा, सचिव रमेश तिर्की, बंधना उरांव, तिला तिर्की, प्रमोद केरकेट्टा, मणिलाल केरकेट्टा, बुधेश्वर धनवार, रामचंद्र कच्छप, झामुमो नेता जगत माझी, संजीव गंताइत समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *