Uncategorized

टी आर सी एस सी ने मनाया अपना 20 वाँ स्थापना दिवस

 

 

 

चांडिल: सरायकेला जिला के घोड़ानेगी IDSRT में टी आर सी एस सी ने अपना 20 वाँ स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

साथ ही साथ लाइब्रेरी का भी उद्घाटन हुआ जिसमें हर तरह की किताबें उपलब्ध होगी तथा अभी जो जो प्रोजेक्ट चल रहें है सभी का प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया जिसमें आई एल पी, स्वयं , सुवर्णरेखा मॉडल नर्सरी , झिमरी वाटरशेड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट, बाड़ी प्रोजेक्ट ,एग्री एलाइड प्रोजेक्ट,आदि सभी ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया। साथ ही साथ स्वयं प्रोजेक्ट द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।आपको बता दें कि टी आर सी एस सी जो कि एक स्वयंसेवी संस्था है जो पिछले 20 वर्षों से कोल्हान में डेवलेपमेंट क्षेत्र में काम करते आ रहा है। जिसने अपना सफर एक गांव से शुरू किया और आज लगभग कोल्हान के सभी जिलों में काम कर रही है।

जानकारी देते हुए टी आर सी एस सी के सचिव मानस दास ने कहा कि ये बीस साल का सफर अच्छा रहा हमने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, किशोरी सशक्तिकरण, कृषि, आदि मुद्दों पर अनेक काम किया और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसपर ओर सघन रूप से कार्य करेंगे। मौके पर टी आर सी एस सी के अध्यक्ष तापस पारीक, कोषाध्यक्ष नवीन कोनार, सेटेलर डॉ सुरेश प्रसाद साहू, राकेश जी, प्रवीन पात्रों, गणेश कुमार दास,गीता बालमुचू, भूदेव भगत, रजत मित्र,जगबंधु महतो, आशुतोष महतो, निवारण कालिंदी, अभिभूषण चौनी, राजेश मंडल, सुबोल मंडल,दीपक किस्कू, साधु महतो समेत सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *