HealthJamshedpurLatestNewsNews postझारखण्ड

तीन दिवसीय PPIUCD की प्रशिक्षण कार्यशाला MGM अस्पताल में सम्पन्न हुआ।

Jamshedpur:-पी0एस0आई0इंडिया के सहयोग से परिवार नियोजन के कार्यक्रमों के तहत प्रसव पश्चात IUCD की सेवाओं को प्रारंभ करने हेतु MGM Hospital में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 16/12/2024 को प्रारंभ किया गया था जो कि आज दिनांक 18/12/2024 को संपन्न हो गया ।

प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन डॉ पुष्पा,राज्य फैमिली प्लानिंग नोडल,डॉ लाल मांझी राज्य IEC नोडल, एवं गुंजन खालको राज्य फैमिली प्लानिंग समन्वयक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सत्र को प्रारंभ किया गया।प्रशिक्षक डॉ0 कुमोदनी सरदार एवं ज्योति कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जो कि काफी प्रभावी एवं MGM Hospital के लिए अत्यंत ही आवश्यक था। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रतिभागियों डॉक्टर, स्टाफ नर्स उपस्थित थे। प्रशिक्षण सत्र के दौरान डॉ शिखा रानी , सुप्रीटेंडेंट MGM Hospital डॉ मंजू चौधरी,HOD GYN/Obs ,Dr इला झा ,Dr नीरू झा फैमिली प्लानिंग नोडल,MGM Hospital,डॉ मंजूवाडा उपस्थित थे।

इस प्रशिक्षण सत्र की समाप्ति पर पी.एस.आई. इंडिया से डॉ0 खुशबू कुमारी के सहयोग से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र डॉ0 जागेश्वर प्रसाद, ए0सी0एम0ओ0,डॉ नकुल चौधरी,उपाधीक्षक MGM Hospital द्वारा वितरण किया गया।

सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन पी.एस.आई. इंडिया की प्रबंधक डॉ0 खुशबू कुमारी के द्वारा दिया गया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *