तिरूलडीह थाना में हुआ पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ बैठक
ईचागढ़ – सरायकेला-खरसावां जिला के तिरूलडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ा लापांग में तीन घरों में हुए चोरी को लेकर ग्रामीणों को आपसी सहयोग से अपने अपने गांवों में रात्रि पहारा करने , संदिग्ध व्यक्ति गांव में दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सुचित करने, अफीम खेती के दुष्प्रभाव एवं वैकल्पिक खेती के संबंध में चर्चा किया गया। थाना प्रभारी द्वारा तिरूलडीह थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को पुलिस का सहयोग करने का अपील किया गया । वहीं थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि एक ही तरीका से विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी का घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ ग्रामीणों को भी चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए मिलकर पहल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से अपील किया गया कि अपने गांवों में ग्रामीण रात्रि पहारा कर संदिग्ध व्यक्ति का सुचना थाना को देंगे। उन्होंने कहा कि 24 घंटा पुलिस सेवा में हाजिर रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को अफीम खेती के संबंध में जागरूक किया गया और वैकल्पिक खेती अपनाने का अपील किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर अंचलाधिकारी एवं अंचल से संबंधित अंचल कर्मी व संबंधित पंचायत प्रतिनिधि के साथ महिने में दो दिन विवाद का निपटारा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला सिंह पातर,उप प्रमुख मोहम्मद एकराम , पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक कुमार साव ,मुखिया राम बालक सिंह मुण्डा , गोरा चांद सिंह मुण्डा, उप मुखिया लाल महोम्मद, इरफान अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
