ट्रेन हादसे में दो की मौत, सेल्फी लेना पड़ा महंगा
सरायकेला जिले के आमदा ओपी अंतर्गत हावड़ा-मुंबई रेलखंड के डाउन लाइन पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में एक बड़े पिता और उनके भतीजे की मौत हो गई।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के ईटीहासा पंचायत के ऊंचीबीता गांव निवासी रुइदास हेम्ब्रम (48) अपने रिश्तेदार के घर आमदा के खमारडीह गांव जागेन में आया था। वह अपने छोटे भाई के पांच वर्षीय पुत्र माहिल हेम्ब्रम के साथ कुचाई नाला रेल पुल पर टहलते हुए सेल्फी ले रहा था।
तभी डाउन ट्रैक पर सीकेपी की ओर से अचानक साउथ बिहार एक्सप्रेस आ गई और रुइदास हेम्ब्रम को अपनी चपेट में ले कर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इस हादसे में रुइदास हेम्ब्रम की मौत हो गई, जबकि माहिल हेम्ब्रम कुचाई नाला पुल के नीचे गिरकर मारा गया।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मूर्छित हो कर गिर पड़ी। समाचार लिखे जाने तक शवों का रेस्क्यू नहीं हो सका था। रेल पुलिस और आमदा ओपी पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी।