“उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश”

उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड मे नाम सुधार, गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत वार्ड संख्या पांच मे सरकारी भूमि एवं सड़क अतिक्रमण एवं पेयजल आपूर्ति हेतु आवश्यक कदम उठाने समेत विभिन्न विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।
प्राप्त आवेदनो में कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निराकरण किया गया तथा अन्य सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को नियमानुसार यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।