वायरल फीवर और टाइफाइड की चपेट में है जिला, सात दिनों में 83 मरीज भर्ती
सरायकेला-खरसावां जिले का मौसम बदलने और लगातार बारिश होने से वायरल फीवर, टाइफाइड एवं मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है। इसके साथ ही सर्पदंश के मामले भी सामने आ रहे हैं। पिछले सात दिनों में 83 मरीज वायरल फीवर, टाइफाइड सहित अन्य बीमारीयों में ग्रस्ति होकर सदर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। मौसम में बदलाव से सर्दी, खांसी, गले में खरास व दस्त संबंधी बीमारी की शिकायत लेकर काफी संख्या में मरीज सदर अस्पताल के ओपीडी पहुंच रहे हैं।
सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन 300 से 350 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इनमे से 70 फीसदी मरीज वायरल फीवर, टाइफाइड व अन्य मौसमी बीमारियों से ग्रसित पाए जा रहे हैं।
प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपल की हो रही है जांच
सदर अस्पताल के लैब में प्रतिदिन 100 से 125 ब्लड सैंपल की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही उपचार किया जा रहा है। जांच के क्रम में सबसे अधिक वायरल के मरीज पाये जा रहे हैं। कुछ मरीज टाइफाइड और मलेरिया से भी पीड़ित पाए जा रहे हैं।
सात दिनों में कुल 83 मरीज सदर में हुए भर्ती
जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि महज सात दिनों में गंभीर रूप से पीड़ित 83 मरीजों को सदर अस्पताल के इन डोर में भर्ती कराया गया. है, जबकि आर्थिक रूप से संपन्न लोग प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम में भी अपना उपचार करवा रहे हैं। इन डोर में भर्ती होने वाले मरीजों में वायरल फीवर के 55, टाइफाइड के 7, मलेरिया के 6, एनीमिया के 9 एवं सर्पदंश के 6 मरीज शामिल हैं।