वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध पत्थर खनन में शामिल ट्रैक्टर जब्त
वन विभाग ने अवैध पत्थर खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रभारी वनपाल दीवाकर तांती ने बताया कि हतवा जंगल से सफेद पत्थर का खनन कर एक फैक्ट्री में खपाये जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीएफओ ने रेंजर को कार्रवाई का निर्देश दिया।
सोमवार की रात छापेमारी टीम ने एक ट्रैक्टर को जब्त किया, जिसमें सफेद पत्थर लोड था। ट्रैक्टर में बिना नंबर का था और नंबर प्लेट को हटाकर पत्थर की तस्करी में इसका इस्तेमाल किया जा रहा था।
वनपाल ने कहा कि ट्रैक्टर संचालक की पहचान की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले तीन माह के अंतराल में चार स्थानों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने चार ट्रैक्टर को जब्त किया है।
