Newsझारखण्ड

वरिष्ठ नागरिकों ने की टिकट बुकिंग एवं रेलवे अस्पताल में अलग काउंटर की सुविधा देने की मांग

 

 

-आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, सांसद ने डीआरएम को लिखा पत्र

 

चक्रधरपुर : आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन पश्चिमी सिंहभूम के पदाधिकारियों ने सोमवार को सिंहभूम की सांसद जाेबा माझी से मुलाकात की। इस दौरान संगठन ने सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए रेल टिकट बुकिंग एवं रेलवे अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा देने की मांग की। संगठन के सदस्यों ने सांसद को जानकारी दी कि चाईबासा रिजर्वेशन काउंटर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से लाइन/खिड़की का प्रावधान नहीं है। जिससे वरिष्ठ नागरिकों को घंटों लाइन में खड़े रहने पर तकलीफ हो रही है। उसी प्रकार रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से लाइन/खिड़की नहीं है। जिससे वरिष्ठ नागरिकों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।

जबकि पूरे भारत वर्ष में रेलवे स्टेशनों पर वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखा जाता है। सदस्यों ने सांसद से इस मुद्दे काे मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष रख समाधान की मांग की। सदस्यों की मांग को उचित ठहराते हुए सांसद ने तत्काल चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल रेल अन्तर्गत टिकट बुकिंग काउंटरों के अलावा रेलवे अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा सुनिश्चित कराने की मांग की। सांसद से मुलाकात करने वालों में संगठन के सचिव चंद्रमोहन बिरूवा, बामिया बारी, हरीश कुंकल, हरीश बानरा, मंगल सिंह कुंटिया आदि शामिल रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *