LatestNewsझारखण्डधर्म

“महाकुंभ में भगदड़: झारखंड की महिला की मौत, सैकड़ों घायल”

महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई, जिसमें झारखंड की एक महिला की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। भगदड़ का आंखों देखा हाल बताते हुए झारखंड के राम सुमिरन ने कहा कि 144 साल बाद पुण्य स्नान का अवसर आया था, जिसे कोई गंवाना नहीं चाहता था।

 

उन्होंने बताया कि देश-दुनिया से लोग संगम के तट पर खुले आसमान के नीचे डेरा डालकर पड़े थे। तभी अवरोधक तोड़कर एक जनसैलाब आया और उसने वहां सो रहे लोगों को रौंद डाला। भीड़ के नीचे दबने की वजह से लोगों की मौत हो गई।

 

राम सुमिरन ने आगे बताया कि घटनास्थल पर फैले जूते-चप्पल और लोगों के कपड़े खुद घटना की सच्चाई बयां कर रहे हैं। इस भगदड़ की घटना में कई महिलाओं समेत अनेक लोग घायल हुए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने एंबुलेंस में उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

 

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को महाकुंभ मेला क्षेत्र में करोड़ों की भीड़ देखकर संभवतः पहले ही हादसे का अंदेशा हो गया था। यही वजह है कि प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत छोटे लाउडस्पीकर से बाकायदा मुनादी कर रहे थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *