“सरायकेला-खरसावां में सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा अभियान! ‘रन फॉर रोड सेफ्टी’ से जागरूक हुए लोग”
सरायकेला-खरसावां में सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा अभियान!
सरायकेला-खरसावां जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत एक बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत “रन फॉर रोड सेफ्टी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने “रन फॉर रोड सेफ्टी” अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान में उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इंडोर स्टेडियम, सरायकेला से बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला तक दौड़ लगाकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
उपायुक्त ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि वे रोड सेफ्टी अभियान के एंबेसडर के रूप में कार्य करें और अपने विद्यालय, घर एवं आसपास के लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।
इस कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।