JamshedpurLatestNewsझारखण्डधर्मराजनीति

बीर शहीद बाबा तिलका मांझी का 275वॉ जन्म जयंती मनाया गया

जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के पुड़े हासा पंचायत में बीर शहीद बाबा तिलका मांझी का 275वॉ जन्म जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जुगसलाई टोपोड़ परगना के दसमत हसदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि समाजसेवी श्री गोविंद पति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

दोनों को अंगवस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने संस्कृति परंपरा के अनुसार ढोल नगाड़े के साथ नाच गान किया।

परगना दसमत हसदा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी हमारे देश के शहीदों को समाज में उचित सम्मान नहीं मिल सका है। उन्होंने बाबा तिलका मांझी की वीरता और बलिदान को याद किया, जिन्होंने 1784 में भागलपुर से स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम बिगुल फूंका था।

 

इस अवसर पर जुगसलाई टापॉड परगना दसमत हसदा, समाजसेवी श्री गोविंद पति, पूर्व मुखिया राहुल बास्के, ग्राम प्रधान भोक्ता हसदा समेत कई सारे जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *