कुकड़ू में पंचायत समिति की बैठक आयोजित, विकास योजनाओं की हुई समीक्षा
ईचागढ़: मंगलवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख प्रतिमा वाला पातर की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में कुकड़ू प्रखंड की बीडीओ राजश्री ललिता बाखला, उप प्रमुख मोहम्मद एकराम भी मौजूद रहे। बैठक में प्रमुख प्रतिमा वाला पातर ने बारी-बारी से आबुआ आवास, पीएम आवास, मनरेगा, जेएसएलपीस, बाल विकास विभाग आदि विभागों की समीक्षा की। वहीं बैठक में वन विभाग, पेयजल विभाग, पुलिस विभाग जैसे विभाग के कोई भी प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हुए। जिसपर प्रमुख प्रतिमा वाला पातर बीफरी हुई नजर आयी और अनुपस्थित रहने वाले विभागो के कर्मियों और पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण भेजने का निर्देश दिया। मौक़े पर जेई भोलानाथ महतो, जेई तुलसी कालिंदी समेत पंचायत समिति सदस्य और प्रखंड एवं अंचल के कर्मी मौजूद थे।
