कस्तूरबा विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता की जाँच को ले जिप सदस्य ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
राजनगर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता की जाँच की मांग को लेकर सोमवार को जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप। ज्ञात हो कि विगत दिनों जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो ने कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया था। जिसमें भवन निर्माण में भारी अनियमितता पायी थी। भवन निर्माण में अंदर निम्न गुणवत्ता वाली काली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है, जबकि बाहरी दीवारको काली ईंट से बनाया जा रहा है। निर्माण सामग्री में भी अनियमितता पायी गई। वहीं निर्माण कार्य में नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराया जा रहा है। अमोदिनी महतो ने उपायुक्त से जांच टीम गठन कर सही गुणवत्ता में काम कराने की मांग की है।