चैत के पहले मंगलवार से शुरू हुई माँ मंगला की पूजा
गम्हारिया प्रखंड के दुग्धा गाँव में मंगलवार को माँ मंगला की पूजा अर्चना की गई। यह पूजा चैत के पहले मंगलवार से शुरू हुई। गाँव के छोर स्थित पोखरी से कलश में जल लेकर भक्त घर पहुँचे और कलश स्थापना कर माँ की पूजा अर्चना की।
दुग्धा गाँव निवासी सुभाष प्रधान ने बताया कि माँ मंगला गाँव के लोगों को महामारी से रक्षा करती हैं। यह पूजा कई दशकों से की जा रही है। इस पूजा में बांस से मूर्ति तैयार की जाती है जिसे झारखंड के राज्यकीय फूल पलाश फूल से सजाया जाता है। कलश स्थापन के बाद महिलाएं माँ की पूजा अर्चना करती हैं और अपना परिवार जनों की खुशाली की कामना करती है। इस पूजा का महत्व गाँव के लोगों के लिए बहुत अधिक है।हमारी घर की पूजा में ख़ास कर वे महिलाएँ शामिल होती है जिन्हें मन्नत के बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। पूजा में इंदु देवी, जितेंद्र प्रधान, मनोरंजन प्रधान, सोना राम गोप, सुमित गोप, दशरथ प्रधान, सुनीता देवी, सरिता देवी, सबिता गोप एवं भरी संख्या में दूर दराज से आए भक्त शामिल हुए।
