एसआर रूंगटा ग्रुप के संस्थापक स्व. सीताराम रूंगटा की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई
राजनगर प्रखंड अंतर्गत रूंगटा स्टील प्लांट चालियामा में गुरुवार को एसआर रूंगटा ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय सीताराम रूंगटा की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर शोक सभा का आयोजन कर कम्पनी के कर्मचारियों ने सीताराम रूंगटा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। मौके पर कम्पनी के अधिकारी रोबिन बनर्जी एवं गिरधारी लाल पारीक ने कहा कि स्व. सीताराम रूंगटा जी एक कुशल उद्योगपति एवं समाजसेवी थे। उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज रूंगटा कम्पनी दिनों दिन तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है और देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। आज रूंगटा कम्पनी हजारों लोगों को रोजगार देकर उनके परिवार में खुशहाली लाने का काम कर रही है। इस मौके पर रूंगटा स्टील प्लांट चालियामा कर्मचारी उपस्थित थे।