Newsझारखण्डसरायकेला

ईचागढ़ राजपरिवार के कल्याण चंद्र सिंह ने तिरुलडीह थाना प्रभारी को किया सम्मानित

 

 

प्रशासन के योगदान की सराहना, शांति व्यवस्था में सहयोग का दिया आश्वासन

 

ईचागढ़ : विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत बाबुडीह ग्राम के राजपरिवार के सदस्य कल्याण चंद्र सिंह ने शनिवार को तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और हाल ही में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न ईद, रामनवमी और सरहुल पर्व के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कल्याण चंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी पर्व या त्योहार को सफल और शांतिपूर्ण बनाने में स्थानीय प्रशासन की भूमिका अहम होती है। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से भी थाना प्रभारी को अवगत कराया और कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वे हरसंभव सहयोग देने को तत्पर हैं। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कल्याण चंद्र सिंह के सराहनीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आपसी प्रेम, सद्भाव और सहयोग से ही क्षेत्र में शांति कायम रह सकती है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से पुलिस प्रशासन बेहतर कार्य कर सकता है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *