DC saraikelaLatestNewsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

Solar Power light installed- CM चंपई सोरेन के आदेश पर प्रतिनिधि सनद आचार्य ने सँभाला कमान, अपनी देख-रेख में योजनाओं का कर रहे क्रियानवियाँ

:-बीते दिन माननीय मुख्यमंत्री Champai Soren के निर्देशानुसार पूर्व की योजनाओं के तहत विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य के देख रेखें में सरायकेला बस स्टैंड चौक पर एक सोलर पावर से जलने वाली हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन किया गया। ये लाइट लग जाने से रात्रिकालीन बिजली नहीं रहने पर भी सरायकेला बस स्टैंड चौक अंधकार में नहीं डूबेगा।

मौक़े पर आचार्य ने कहा आने वाले कुछ दिनों में सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में इससे और भी बेहतर 200 स्ट्रीट लाइट एवं 15 हाई मास्ट लाइट भी लगने जा रही है जो कि बिजली और सोलर दोनों माध्यमों से संचालित होगी।सीएम बनने के बाद चंपई सोरेन, ज़िला की विकास को लेकर लंबी लकीर खिंचने के प्रयास में है। उनके कमी ज़िला वसियों ना हो इसके लिए उनके सुपुत्र लगातार ज़िला के विभिन्न प्रखंड का दौरा भी कर रहे है। आगे उन्होंने कहा CM चंपई सोरेन की शिक्षा, स्वास्थ्य छेत्र में विकास को लेकर जो सोच है व धरातल पर दिखने लगी है, इसी को देखते हुए बीते सप्ताह मैंने सरायकेला सदर अस्पताल का भी औचक निरक्षण किया और सभी कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया। जैसे जैसे मुझे आदेश मिलेगा उस अनुसार मैं निरंतर ज़िला वासियों के हित के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दूँगा।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *