घाटशिला के दाहीगोड़ा में मनाया गया शहादत दिवस, शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को दिया गया श्रद्धांजलि
Ghatshila (harsh roy)शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहादत दिवस पर दाहीगोड़ा स्थित भगत सिंह की मूर्ति पर घाटशिला के जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह व अन्य लोगो ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर जिला पार्षद कर्ण सिंह ने कहा कि आज ही के दिन देश के तीन महान देशभक्तों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी।
अंग्रजों से लड़ाई लड़ते हुए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज इन तीनों सेनानियों के बलिदान के 92 साल पूरे हो चुके हैं। अदालती आदेश के मुताबिक इन तीनों को 24 मार्च 1931 को सुबह आठ बजे फांसी लगाई जानी थी लेकिन 23 मार्च 1931 को ही इन तीनों को देर शाम करीब सात बजे फांसी लगा दी। इस अवसर पर भगत सिंह फाउंडेशन ट्रस्ट के मोहन सिंह, साहिल आनंद, तुषार कश्यप, सुमित सिंह, राज कुमार पटनायक, आलोक सिंह, पवन दंडपाठ, मुकेश सिंह, तारक नाथ गिरी, करण कालिंदी, विशाल हांसदा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।