LatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

BJP के ख़िलाफ़ Congress का हल्ला बोल सभा कार्यक्रम आयोजित

Saraikella:- आज कोंग्रेस के कार्य जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आकाशवाणी चौक पर जोरदार तरीके से हल्ला बोल सभा प्रदर्शन किया गया।

इस हल्ला बोल सभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्य जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि भाजपा एवम् मोदी सरकार के दबाव में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कानून के अनुपालन में मनमर्जी करते हुए कोंग्रेस के बैंक खातों को फ्रिज कर दिया है। चुनाव से पूर्व इस तरह की गैर कानूनी कार्रवाई लोकतंत्र पर प्रहार है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। आज सुप्रीम कोर्ट ने भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस मामले में फटकार लगाई है। मोदी सरकार की मंशा कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बना कर एक तरफा चुनाव जीतना है जो कभी सफल नहीं हो सकता।

मौक़े पर जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एकतरफा करवाई द्वेषपूर्ण है।कांग्रेस एवम् इन्डिया गठबंधन के लोग डरने वाले नहीं है। जनसहयोग से झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटें इन्डिया गठबंधन जीतेगी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने साख पर बट्टा लगा रही है।

वही वरिष्ठ नेता उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा भरस्टाचा रियो का अड्डा हो गया है। सभी सरकारी संस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वही कर रहा जो मोदी सरकार निर्देश दे रही है। इस बार लोकसभा चुनाव में जनता माकूल जवाब देगी। कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के पी सोरेन ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी मूलवासी सिंहभूम समेत सभी सीटों पर भाजपा को सबक सिखाने का कार्य करेंगे।

हल्ला बोल सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी राकेश तिवारी, खगेन चन्द्र महतो, रमाशंकर पाण्डेय नगर अध्यक्ष राहुल यादव, अखिलेश तिवारी,जिला उपाध्यक्ष जमील अशरफ, बाबैन दिवाकर झा, महासचिव लालबाबू सरदार, मुकेश श्रीवास्तव, सिद्धेश्वर उपाध्याय, प्रमेन्द्र मिश्रा, कुणाल रॉय, रमेश ठाकुर, छोटू सिंह, प्रदीप बारीक, संदीप गोप, यूथ कांग्रेस के राजू लोहार, प्रकाश मंडल, संजीव कुमार सिन्हा, बबीता सिन्हा, रमेश बालमुचू, दारा सिंह, गोपाल सिंह, अनिमा मंडल, रानी कलुंडिया, मुन्ना सिंह, रामविचार राय, रिजवान खान, प्रभात रंजन श्रीास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *