LatestNewsNews postझारखण्ड

Elephant terror-हजारीबाग में हाथियों का आतंक, एक को कुचल कर बेरहमी से मार डाला

Hazaribagh:- हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का आतंक जारी है।
बेते रात्रि दारू थाना क्षेत्र के बलिया गांव में 20 से 25 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। इसी दौरान काबिलासी पंचायत के पूर्व मुखिया के पति अशोक रविदास को जंगली हाथियों ने कुचल कर बेरहमी से मार डाला।
मौक़े पर ग्रामीणों ने बताया कि रात में हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश करता है जमकर उत्पात मचाता है और दिन होते ही झुंड जंगल की ओर चले जाता है।
हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर है, आब तक हाथियों ने कई लोग के घरों को नुकसान पहुँचाया है और खेत में लगे फसलों को भी तहस-नहस किया है।
इधर मृतक अशोक रविदास के शव को ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले गए हैं। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । लगातार ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। वहीं इस घटना को लेकर वन विभाग अपने स्तर से छानबीन में जुट गई है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *