Jharkhand National Ho Film Festival : नेशनल हो फ़िल्म फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन
Jamshedpur:- झारखंड राज्य की जनजातीय भाषाओं में फिल्मों का निर्माण एक बड़ी उपलब्धि है, इसके माध्यम से जनजातीय कलाकारों को अपनी कला दिखाने का बेहतरीन मौका मिल रहा है और साथ ही रोज़गार का एक ज़रिया। जनजातीय भाषाओं में फिल्म निर्माण और कलाकारों को आगे बढ़ाने में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी उक्त बातें मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने जमशेदपुर के एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में आयोजित तीसरी नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल में कही।
इस मौक़े पर उन्होंने जनजातीय कलाकारों को सम्मानित किया और नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए ऑल इंडिया हो एसोसिएशन को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की पहचान जनजातीय कला-संस्कृति, भाषा और परंपरा से है. हमारी सरकार अपनी इसे संरक्षित, समृद्ध को और आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री दीपक बिरुवा और जिले के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक समय कई पदाधिकारी मौजूद थे. हॉल में सतरंगी कार्यक्रम के बीच बेस्ट फिल्म, बेस्ट अभिनेता व अभिनेत्री सरीखे पुरस्कार का वितरण किया गया. इस नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल में झारखंड, व ओडिशा के फिल्म निर्माता-निर्देशक व सिने अभिनेता व अभिनेत्री शिरकत किये.
फेस्टिवल को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरा बिरुली, डेविड सिंह बानरा, दुर्गा चरण बारी, समीर कलुण्डिया, रवि सवैयाँ,निकिता बिरुली, उपेन्द्र बानरा, सीता हेम्ब्रोम, पुरान हेम्ब्रोम, अजय बिरुली, दुगाई कुंकल, राय सिंह बिरुवा, बिजय बारी, अनिल बोदरा, मार्शल बिरुली, विकास, सरस्वती हेम्ब्रोम आदि थे.
बुधन सिंह हेस्सा को दिया गया लाइफटाइम अचिवमेंट अवॉर्ड
ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन की ओर से सिने अवार्ड समारोह में इस वर्ष साहित्यकार व सामाजिक कार्यकर्ता बुधन सिंह हेस्सा को लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरा बिरूली ने बताया कि ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन की ओर से हर वर्ष समाज के वैसे लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है, जो लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में समाज के उत्थान व प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं. बुधन सिंह हेस्सा (60 वर्षीय) लंबे समय से साहित्य सृजन का कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही सामाजिक कार्यों मेें भी अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं. बुधन सिंह हेस्सा को ओडिशा में साहित्य रत्न व साहित्य अकादमी की ओर से हो कवि के रूप में सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही फिल्म निर्माण में भी उनकी गहरी रूचि है
नेशनल “हो” फिल्म विजेता सूची
बेस्ट फिल्म -बर बिता हसा लागिड
बेस्ट डायरेक्टर -मनोरंजन पुरती -बिरला
बेस्ट स्टोरी -डोबरो पुरती -बर बिता हसा लागिड –
बेस्ट एक्टर –अरबिन तियू -बर बिता हसा लागिड
बेस्ट एक्ट्रेस -पारबती सूरी -पागुन पोनई
बेस्ट सपोर्टिंग मेल-सतीश बड़ाईक -बिरला
बेस्ट सपोर्टिंग फिमेल -सुशान्ति बोयपाई –बर बिता हसा लागिड
बेस्ट लिरिक्स-लक्समन बाबू -पागुन पोनई
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक -निपेन देमता -बर बिता हसा लागिड
बेस्ट सिंगर मेल-ललिता बागे -बिरला
बेस्ट सिंगर फीमेल-मिना बानरा -पागुन पोनई
बेस्ट कोरियोग्राफर -रामदास मानिकपुरी
बेस्ट कैमरा-अजय कुमार -बिरला
बेस्ट एडिटर-शिवा बिरुवा -बर बिता हसा लागिड
बेस्ट कॉमेडी -मार्शल गोडसोरा -बिरला
बेस्ट नेगेटिव रोल -रामदास मानिकपुरी -बिरला
जूरी अवार्ड -माइकल योरके -हो पीपल ऑफ़ दा राइस पॉट.
नेशनल हो शॉर्ट फिल्म विजेता सूची
बेस्ट शॉर्ट फिल्म – सिंदूरी
बेस्ट शॉर्ट स्टोरी-श्याम कूदादा-दुलड़ तोरंग अन्डो मिसे
बेस्ट शॉर्ट एक्टर -कारण हेम्ब्रोम -सिंदूरी
बेस्ट शॉर्ट एक्ट्रेस-दीप्ति हेस्सा -सिंदूरी
बेस्ट शॉर्ट डायरेक्टर- दीपक सिंह बारी -सिंदूरी
बेस्ट शॉर्ट कैमरामैन -शिवा अंगराई -सिंदूर
बेस्ट शॉर्ट एडिटर-ए कृष्णा हेम्ब्रोम -देशाउली
बेस्ट मेकअप -मीनू बानरा -बिड़ी
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक -प्रधान तामसोय -दुलड़ तोरंग अन्डो मिसे
बेस्ट ज्यूरी आवार्ड-शुशान्ति हेम्ब्रोम -दुलड़ तोरंग अन्डो मिसे
“हो” म्यूजिक एलबम विजेता सूची
बेस्ट म्यूजिक एल्बम (ट्रेडिशनल )-बुरु बितेर
बेस्ट म्यूजिक एलबम(मॉडर्न )- मोय मोय
बेस्ट एक्टर -राज कुमार पुरती -बुरु कुटी 2.0
बेस्ट एक्ट्रेस -पिंकी मुंडा -दिल रिनी धड़कन
बेस्ट डायरेक्टर -पुरती स्टार -मोय मोय
बेस्ट लिरिक्स -अरुण मुंडरी एन्ड तुरी गिलुआ -बुरु बितेर
बेस्ट मेल सिंगर- पुरती स्टार -सुपर मॉडल
बेस्ट फीमेल सिंगर- भारती पुरती -जोका जोका नेपेल
बेस्ट कॉरियोग्राफर -छोटू लोहार -फेसबुक रानी
बेस्ट कैमरामैन- टॉम बाबू -बुरु कुटी 2.0
बेस्ट एडिटर -आर. बी. के -मडकम राशी
बेस्ट मेकअप -अक्षय पुरती -बुरु कुटी 2. 0
बेस्ट स्टाइलिश म्यूजिक एल्बम -कुड़ी आम गे
स्पेशल पब्लिक चॉइस एन्ड जूरी अवार्ड -निर्मला किस्कू
जूरी अवार्ड -दूलड़ रेया सार और जुवान बोयसी.