jamshedpur-dhalbhum-sdm-busted-sex-racket- पिछले 24 घंटे के दौरान धालभूम एसडीएम के एक्शन से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप, पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, एसडीएम ने दबोचा
Jamshedpur:-धालभूम की एसडीएम पारुल सिंह इन दिनों एक्शन मोड में हैं, पिछले 24 घंटे के भीतर उन्होंने लाखों के अवैध ईंटा-गिट्टी- बालू भंडारण, फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह और अनैतिक देह व्यापार का खुलासा करके छेत्र में सनसनी फैला दी है। जिससे शहर के अवैध कारोबारियों में दहशत फैला हुआ है। एसडीएम पारुल सिंह ने इससे पहले भी इस तरह के रैकेट का खुलासा किया है।
बीच रात सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में स्थित होटल अतिथि भवन में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर एसडीएम ने डीएसपी हेडक्वार्टर- 1 के साथ मिलकर सीतारामडेरा थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। यहां से एसडीएम ने शराब, गांजा और हुक्का का सेवन करते कुछ युवक- युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था पकड़ा है। एसडीएम ने पकड़े गए युवक- युवतियों के परिजनों को तलब किया। वहीं होटल मालिक पर भी कारवाई करने का निर्देश दिया है।
बताया जा रहा है कि उक्त होटल पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के परिवार का है, जो किराए पर दिया गया था। हालांकि इसपर पूर्व मंत्री ने किसी तरह की कोई टीका टिप्पणी नहीं कि है।एसडीएम ने होटल को सील करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम पारुल सिंह ने बताया कि होटल के दस्तावेजों की जांच की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पकड़े गए युवक युवतियों के परिजनों को बुलाया गया है। साथ ही जांच होने तक होटल को सील करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि पकड़े गए सभी युवक- युवतियां स्थानीय हैं, जबकि नियमानुसार स्थानीय लोगों को होटल किराए पर नहीं देना है, मगर यहां नियम कानून को ताक पर रखकर राजनीतिक सरपरस्ती में खुलेआम अनैतिक कारोबार संचालित हो रहा था। आगे अब देखना यह दिलचस्प होगा कि एसडीएम के इस कार्रवाई का असर होटल के सेहत पर क्या पड़ता है। वैसे एसडीएम पारुल सिंह के एक्शन से इलाके के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।