ओसीएल आयरन एंड स्टील लिमिटेड कंपनी के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 85 ग्रामीणों का इलाज
ओसीएल आयरन एंड स्टील लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने सीएसआर एक्टिविटी के तहत रघुनाथपुर मध्य विद्यालय में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिप सदस्य पिंकी मण्डल ने विधिवत फीता काट कर किया. वहीं पिंकी मंडल ने समय-समय पर सामाजिक कार्य करने के लिए कम्पनी की प्रशंसा भी की, तथा भविष्य में भी विभिन्न सामाजिक कार्य करने की अपेक्षा करते हुए कम्पनी प्रबंधक प्रबंधक को धन्यवाद दिया.
इस मौके पर कंपनी के वरीय प्रबंधन जीडी वाजपेई ने बताया कि ओसीएल कंपनी द्वारा समय-समय पर अपने सीएसआर एक्टिविटी के तहत कई कार्यक्रम अपने पोषकक्षेत्र में आयोजित करती है. इसी के तहत आज निशुल्क
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कंपनी द्वारा किया गया है.
शिविर में डुमरा पंचायत के दर्जनों गांव के लगभग 85 मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में लगभग 85 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया। इस शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में कम्पनी के वरीय प्रबंधक जीडी बाजपेई, सुरज सिंह, एचआर के रवि सिंह, विजय साहू, सीएसआर के विकास चौधरी, डॉ. बी सी महतो,डॉ. निर्जला झा, नर्स वीणा महतो, माधुरी मंडल, बलवंत
कुमार, मजदूर युनियन के महामंत्री तपन मंडल, उपाध्यक्ष
राजा टुडू के साथ ग्रामीणों का भी काफी योगदान रहा.