श्मशान काली शक्तिपीठ दुग्धा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरुपूर्णिमा सह ट्रस्ट स्थापना दिवस
Saraikella:- गम्हारिया प्रखंड स्थित दुग्धा श्मशान काली शक्तिपीठ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरुपूर्णिमा सह बाबा अत्ततरण दस सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट का द्वित्य स्थापना दिवस।
इस मौक़े पर संस्थापक बाबा अत्ततरण दस जी महाराज का ग्राम वाशियों ने चरण पूजन कर आशीर्वाद लिया और साथ ही बाबा के दिखाए हुए सत्य पथ में चलने की संकल्प ली। वही बाबा जी ने भी अपने कठोर तपस्या से हासिल ज्ञान को भक्तों के बीच बाँटा।
इस अवसर पर सभी भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे सेकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया जिस में भजन मंडली ने भगवान के नीला-खेला पर प्रकाश डाला और भक्तों को खूब प्रेम रस में झूमाया। संध्या 6 बजे गुरु पूजन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे आए भक्तों ने बाबा अत्ततरण दस जी का पूजन और आरती की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष – बी टी दास, उपाध्यक्ष अरुण कुमार प्रधान, सचिव दुर्योधन प्रधान, सलाहकार सी के गोराई, कोषाध्यक्ष कार्तिक प्रधान, प्रकाश प्रधान, प्रहलाद कइबरतो, ईश्वर दास, पावन प्रधान, कृष्णा दास, बिरवल कइबरतो, राज कइबरतो, बिपिन कइबरतो, राजू कइबरतो, अजय मंडल, जॉनी मण्डल, आशुतोष प्रधान, गोविन्दा प्रधान, निरंजन प्रधान, निरंजन दस आदि उपस्थित रहे।