BJPLatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

रांची लोकसभा के ईचागढ़ सहित कुल छः विधानसभा सीट जीतेगी एनडीए: संजय सेठ 

ईचागढ़:* ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत चिलगु स्थित आजसू कार्यालय में रविवार को एनडीए का प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने फीता काटकर किया।

वहीं इस मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को श्री सेठ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड सरकार के मुखिया हेमन्त सोरेन जादूगर बन गए हैं। वे किसी भी मौके पर अपना जादूगरी दिखाने से नहीं चुकते हैं। यहां तक कि उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष भी अपने जादूगरी की पेशकश की है। जिसके तहत यह जगजाहिर हुआ कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन विगत पांच वर्षों में उनकी उम्र में सात वर्ष का इजाफा हुआ है यानी कि पिछले विधानसभा चुनाव में भरे गए हल्फनामे में उनकी उम्र 42 वर्ष थी इस बार के चुनाव तक वे 49 वर्ष के हो गए हैं। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पर बालू खा जाने का आरोप लगाया है।

आगे श्री सेठ ने कहा कि झारखण्ड की जनता एनडीए की जीत पर एक माह में दूसरी बार दिवाली मनाएंगे, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में रांची लोकसभा के ईचागढ़ विधानसभा सहित कुल छः सीटें एनडीए के प्रत्याशी भारी अंतर से जीत रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री श्री सेठ ने इण्डिया गठबंधन के नेताओं पर झारखण्ड की बहु-बेटियों पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर महिला सम्मान पर आघात करने का आरोप लगाया है। मौके पर ईचागढ़ से एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो की धर्मपत्नी रीना महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो, भाजपा जिला महामंत्री मधु गोराई, राकेश सिंह, भाजपा नेता राकेश वर्मा, देवाशीष राय, मदन सिंह सरदार, महेश कुंडू, बलराम महतो, डॉ.भूषण मुर्मू, आजसू के दुर्योधन गोप सहित एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।

 

बाइट – संजय सेठ (केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री)

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *