हरेलाल महतो को विधानसभा भेजें, देश आजादी के बाद जितने काम नहीं हुए पांच साल में करके दिखा देंगे : सुदेश महतो
ईचागढ़ में इस बार भूमिपुत्र विधायक मिलने जा रहा है : सुदेश महतो
भाजपा और आजसू के कार्यकर्ता 50 हजार के मार्जिन से जीत हासिल करने की तैयारी में जुट जाएं : संजय सेठ
चांडिल : झारखंड में होने वाला विधानसभा चुनाव इचागढ़ के लिए सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि राजनीतिक आजादी की लड़ाई है. इस चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र को 35 वर्षों के बाद भूमिपुत्र विधायक मिलने वाला है. ईचागढ़ की जनता बदलाव चाहती है और इसमें एनडीए जनता के साथ है. चुनाव के दौरान नेता बड़ी-बड़ी बाते करते है और चुनाव जीतकर जनता से किए वादों को भूल जाते हैं और जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रह जाते हैं. उक्त बातें राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहीं. वे आज चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी छाता मैदान में एनडीए द्वारा आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को अपने पांच साल के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए. चुनाव के दौरान किए गए वादों को कितना पूरा किया जनता को बताया चाहिए. ईचागढ़ की जनता को बताना चाहिए कि राज्य में विस्थापन आयोग बना कि नहीं.
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता से किए वादों को कितना पूरा किया यह लोगों को बताना चाहिए. झूठ की राजनीति अब नहीं चलने वाली है. चांडिल डैम के विस्थापितों को अब नहीं छला जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बनने पर चांडिल डैम के एक-एक विस्थापित को उनका हक और अधिकार दिया जाएगा. चांडिल डैम का पानी हर खेत तक पहुंचाया जाएगा. एनडीए चुनाव में जनता से वादा नहीं करेगी बल्कि सरकार बनने पर किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए बनाई गई कार्य योजना बताएगी. उन्होंने कहा की सभा में उपस्थित जन सैलाब यह बता रही है कि इचागढ़ में बदलाव निश्चित है. ईचागढ़ की जनता 23 नवंबर को बता देगी कि हरेलाल महतो कौन है और क्षेत्र के विकास में उसका क्या योगदान है.
फिर से शुरू होगी जन कल्याणकारी योजनाएं : संजय सेठ
परिवर्तन संकल्प सभा को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो राज्य में फिर से जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया जाएगा. एक रुपये में महिलाओं के नाम 50 लाख तक की जमीन की रजिस्ट्री होगी. शिकायत दज्र कराने के लिए डायल 182 सेवा प्रारंभ की जाएगी. किसानों को सम्मान राशि दी जाएगी. गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये दी जाएगी. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार बेईमान व झूठे लोगों की सरकार थी, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वाले सरकार थी. सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया. 5 सालों में हेमंत सरकार ने राज्य की जनता को जितना धोखा दिया शायद ही झारखंड बनने के बाद जनता इस तरह का कभी धोखा खायी हो. कांग्रेस पार्टी भारत की सबसे भ्रष्ट पार्टी है. उसके साथ मिलकर झामुमो ने झारखंड को भ्रष्टाचार के सागर में डूबा दिया. झारखंड में सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है और उपस्थित जनसमूह यह चीख-चीख कर कह रही है की इचागढ़ समेत राज्य में परिवर्तन होकर रहेगी. मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत महतो ने कहा कि झारखंड में सत्ता परिवर्तन का लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व शक्ति के पथ पर अग्रसर है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड भ्रष्टाचार के पथ पर अग्रसर है. जनता के समक्ष भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलने का यह सुनहरा मौका है. उन्होंने लोगों से 13 नवंबर को हरे लाल महतो को वोट देकर राज्य के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील किया.
वेतन व अन्य लाभ जनता को समर्पित करेंगे : हरेलाल
ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो ने कहा कि जनता अगर उन्हें सेवा करने का मौका देती है तो वे अपना वेतन समेत अन्य लाभ जनता की सेवा में समर्पित करेंगे. ईचागढ़ में 35 साल से क्षेत्र के बाहर से चुनाव जीतने वाले विधायकों ने ईचागढ़ का नहीं अल्कि अपना विकास किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए और पार्टी के अलावा उन्होंने अपना एक घोषणा पत्र बनाया है. पत्र में उन्होंने ईचागढ़ के समग्र विकास की जो परिकल्पना की है उसे जनता को बताया है. जनता अगर उन्हें मौका देती है तो अपने सपने अपने परिकल्ना को साकार करने का काम करेंगे. इस अवसर पर भाजपा नेता देवाशीष राय, मधुसुदन गोराई, अनीता पारित, पप्पु वर्मा, खलील खलीद, आरती सिंह समेत अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया. सभा में दस हजार से अधिक लोग शामिल हुए.